समस्याओं को लेकर कल जनसुविधा प्रतिनिधिमंडल उप नगर आयुक्त को सौंपेगा ज्ञापन

 

यदि 6 मार्च तक नहीं हुई कार्रवाई तो 7 मार्च को जमशेदपुर अक्षेस पर होगा प्रदर्शन

जमशेदपुर : शहर के जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में नाली जाम रहने, कचरों का उठाव समय पर नहीं होने, हाईमास्ट लाइट और स्ट्रीट लाइट का मरम्मती समय पर नहीं होने से हो रही आम नागरिकों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए विधायक सरयू राय द्वारा मनोनित जनसुविधा प्रतिनिधियों की एक बैठक विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि पश्चिम विधानसभा मुकुल मिश्रा की अध्यक्षता में बिस्टुपुर स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें सोनारी, कदमा, बिस्टुपुर जैसे जमशेदपुर अक्षेस विभाग से संबंधित क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं कचरा उठाव एवं हाइमास्ट लाइट और स्ट्रीट लाइट का मरम्मती कार्य में पदाधिकारियों के उदासीन रवैये को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। इस दौरान जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा ने बताया कि बार बार पदाधिकारियों को सूचित करने के बाद भी साफ-सफाई के कार्यों के प्रति कोई रूचि नहीं दिखाया जा रहा है। जिसके कारण आम नागरिकों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। समय पर स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट का मरम्मती करण नहीं होने के कारण क्षेत्र में अंधेरा रहता है। बैठक में निर्णय हुआ कि इन समस्याओं को दुरुस्त करने को लेकर कल शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। वहीं ज्ञापन सौंपने के 6 मार्च तक यदि इसपर कोई ठोस कारवाई नहीं होती है तो आगामी 7 मार्च को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के गेट पर क्षेत्र में पड़े कचरों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में जनसुविधा प्रतिनिधि धर्मेन्द्र प्रसाद, स्वास्थ्य सेवा प्रतिनिधि नीरज सिंह, कदमा के प्रतिनिधि अनुज चौधरी, सोनारी के प्रतिनिधि रवि ठाकुर और बिस्टुपुर के प्रतिनिधि सन्नी सिंह भी उपस्थित थे।

Related posts