गोंदलपुरा में ग्रामीणों ने की बैठक, 20 जनवरी को मोटरसाइकिल रैली निकालने का लिया निर्णय

संजय सागर

बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के गोंदलपुरा पंचायत भवन के प्रांगण में किसानों एवं रैयतों की बैठक हुई .इसकी अध्यक्षता फलेंद्र गंझू एवं संचालन विक्रम कुमार ने किया. बैठक में मुख्य रूप से निर्णय लिया गया कि 20 जनवरी को अडानी के विरुद्ध मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी. 500 मोटरसाइकिल के साथ लोग प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर जल, जंगल जमीन बचाने को संबंधित किसान वर्ग अपना आवेदन राज्यपाल के नाम अंचलाधिकारी को सौंपेंगे. अडानी भगाओ,देश बचाओ नारे के साथ विभिन्न गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. करणपुरा बचाओ शंकर समिति के अध्यक्ष विकास कुमार में कहा कि हमारे गांव की जमीन में चार फसली अनाज उत्पादन होता है. यहां का गुड पूरे भारत में प्रसिद्ध है. यहां दलहन, तिलहन का फसल , गेहूं धान ,मकई हर तरह के फसल उत्पादन होते हैं. यहां की मिट्टी पर 100% किसान निर्भर है. इतना ही नहीं इस क्षेत्र में प्राकृतिक, एवं दार्शनिक एवं पर्यटन स्थल है. वन्य प्राणियों का भी जान भी बहुत महत्वपूर्ण है. यह क्षेत्र हाथियों का कॉरिडोर है .जिसे बचाना हम सभी का कर्तव्य हैं. मौके पर मनोज कुमार महतो , महावीर महतो, सिकंदर कुमार दांगी, दशरथ गुप्ता, अजय कुमार, इकलाल महतो देख लाल को धनु महतो, गिरधर कुमार, दिलीप कुमार महतो, उमेश महतो, तिलक राणा, शत्रु महतो, बुद्धि नाथ महतो, प्रविंद्र कुमार महतो, देवनाथ महतो, मेघनाथ महतो, दीपक कुमार यादव, भुवनेश्वर भुईयां, शंकर कुमार मेहता, जीतन गोप, विकास कुमार, फागुन महतो, हेमराज यादव, नंदकिशोर मेहता, अर्जुन राणा, अशोक यादव, विनय कुमार, इंद्रदेव प्रियदर्शी, यशोदा देवी, अनीता देवी, विमला देवी, कपूर्वा देवी, गीता देवी, देवंती देवी, गुलकी देवी, चिंता देवी, आरती देवी, मूर्ति देवी, पूनम कुमारी, यशोदा देवी, ललिता देवी, मनीषा देवी, सुमित्रा देवी, जागेश्वर, जागेश्वरी देवी, मुन्नी देवी, मनीता देवी, अनीता देवी, सरिता देवी, धर्मनाथ कुमार दांगी, कुंती देवी समेत कई लोग मौजूद थे.

Related posts