इत्तेहादे मिल्लत कमेटी की बैठक संपन्न

समाज में फैल रहे कुप्रथा और बुराइयों से नवयुवा एवं नवयुवती को दूर रहने के साथ शराब, जुआ, नशाखोरी, चोरी दूर रहने सहित अन्य कई बातों को रखा।

खलारी: तहरीके बेदारी के बैनर तले हुटाप मोड़ स्थित मुस्तफा नगर में इत्तेहादे मिल्लत कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अब्दुल जलील ने किया वहीं बैठक का हुटाप मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद सरफराज आलम के द्वारा संचालन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मुस्लिम समुदाय में शिक्षा एकता सहित अन्य बातों को रखते हुए अब्दुल जलील अंसारी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों में शादी विवाह में होने वाले फिजूल खर्ची जैसे डीजे, ढोल ताशा, फटाका, बफर सिस्टम खाना को सख्त रुप से मना किया साथ ही समाज के रीति रिवाजों को देखते हुए कई अहम नियमों पर चर्चा की साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों पर सख्त रुप से आदेश देते हुए कहा कि अगर मुस्लिम समुदाय इस रीति रिवाज और नियमों मानें । वही मौके पर उपस्थित इमाम नदीम और मस्जिद के सदर अकबर अंसारी ने कहा कि नवयुवा पीढ़ी शराब, जुआ, नशाखोरी, चोरी, जैसे अन्य बुराइयों से बचें रहे तथा अपने साथ अपने लोगों को भी बचाएं रखें वही महिला समेत नवयुवतियों पर को दुनिया में फैले हुए बुराइयों से बचने के साथ शिक्षा पर विशेष रूप से प्रकाश डाला और बेहतर मुकाम पाने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज की बुराइयों से लोग खुद को दूर नहीं किया तो मुस्लिम समुदाय उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगी। मौके पर मस्जिद के सचिव महफूज अंसारी, परवेज अंसारी, वार्ड सदस्य अख्तर अंसारी, एहसान अंसारी, साबिर अंसारी, नौशाद अंसारी, अशरफ अंसारी के आलावा कई अन्य मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।

Related posts