सांसद की अध्यक्षता में हुई दक्षिण पूर्व रेलवे के डिवीजन कमेटी की बैठक

 

जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के डिवीजन कमेटी की बैठक सोमवार वेब इंटरनेशनल होटल में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बताते चलें कि दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर डिवीजन और रांची डिवीजन के अंतर्गत आने वाले सभी सांसदों एवं दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों के बीच यह बैठक प्रत्येक 6 माह में संपन्न होती है। वहीं आज सांसद विद्युत वरण महतो उपस्थित सांसदों में वरियतम होने के कारण इस बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें उन्होंने प्रत्येक सांसद एवं उनके प्रतिनिधियों को समुचित अवसर देते हुए रेलवे संबंधी उनके क्षेत्र की मांगों को समिति के समक्ष रखने का अवसर प्रदान किया। इस दौरान जमशेदपुर लोकसभा से संबंधित विषयों को सांसद ने विस्तार पूर्वक रखा। जिसमें मुख्य रूप से रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस के हावड़ा जाने के क्रम में चाकुलिया में ठहराव, अंत्योदय एक्सप्रेस का टाटा से पुनः शुरुआत, टाटा से नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत, टाटा से जयपुर के लिए सीधी रेल सेवा, टाटा से बेंगलुरु के लिए जो काटपाडी एवं तिरुपति होते हुए जाए इस प्रकार की ट्रेन सेवा की शुरुआत, चाकुलिया और धालभूमगढ़ के बीच बड़कोला में हाल्ट का निर्माण, सिदिरसाई स्टेशन की ऊंचाई बढ़ाने एवं यात्री सुविधा का विस्तार करने, धालभूमगढ़ में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, गोविंदपुर और बारीगोड़ा के रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में अनावश्यक विलंब, चांडिल, नीमड़ीह बोड़ाम पटमदा होते हुए बांदवान तक रेलवे सुविधा उपलब्ध कराना, कांड्रा नामकुम रेलवे लाइन का निर्माण, इसके अलावा राजधानी एक्सप्रेस के फेरा में बढ़ोतरी की मांग, धनबाद टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का समय और मार्ग में परिवर्तन, टाटा कोडरमा वाया हजारीबाग टाउन इंटरसिटी, टाटा आसनसोल एक्सप्रेस का साहिबगंज तक विस्तार, टाटानगर एसएमवी टी एक्सप्रेस के फेरों में वृद्धि, टाटा रांची इंटरसिटी को पुन शुरू करने एवं इस लोहरदगा तक बढ़ाने की मांग की। इन सभी मांगों पर रेल के महाप्रबंधक समेत पदाधिकारियों ने समुचित विचार करने का और कार्यान्वित करने का आश्वासन दिया। मौके पर मुख्य रूप से ज्योतिर्मय सिंह महतो, मनीष जायसवाल, कालीचरण सिंह, सुखदेव भगत, कालीचरण मुंडा, जोबा माझी, आदित्य साहू, प्रदीप कुमार वर्मा, संजय सेठ, नवचरण मांझी, जुएल उरांव एवं धर्मेंद्र प्रधान के सांसद प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जबकि रेल अधिकारियों में मुख्य रूप से रेल महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा, अपर महाप्रबंधक, चक्रधरपुर डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक एवं रांची रेल मंडल के मंडल प्रबंधक समेत सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment