22 फरवरी को भगवान शिव-पार्वती की निकलेगी मनोहर झांकी
जमशेदपुर : महा शिवरात्रि के अवसर पर कदमा बाजार स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय द्वादश ज्योर्तिलिंग आध्यात्मिक दर्शन मेले के दूसरे दिन बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग की जानकारी का लाभ उठाया। इस दौरान संध्या महाआरती में समाजसेवी विश्वविख्यात योगाचार्य अंशु सरकार और नारी शक्ति संघ गोलमुरी की पूरी टीम उपस्थित रहे। साथ ही ब्रह्माकुमारी संजू दीदी, अलका बहन और प्रीति बहन द्वारा सभी को तिलक लगाकर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं बीके गोपाल भाई, संजय भाई, रंजीत भाई, कीर्तन भाई, दिनेश भाई, ओम प्रकाश भाई और हरि भाई ने सभी भक्तों को आरती करवाने के साथ-साथ प्रसाद का वितरण भी किया। कदमा शाखा प्रभारी बीके संजू दीदी ने महाशिवरात्रि की आध्यात्मिक रहस्य को समझाया कि शिवरात्रि उस परम प्यारे परमात्मा का दिव्य जन्मोत्सव है। जो देवों के देव महादेव है। मनुष्य के आसुरी प्रवृति से दैवी प्रवृति यानि तामसिक से सात्विक गुणों वाले बनाते है। लोहे तुल्य आत्मा को अनमोल हीरे तुल्य बनाते हैं। अपने आत्मस्वरुप में स्थित हो परमपिता शिव के अलौकिक सत्य ज्योति स्वरूप से योग लगाकर हर आत्मा अपनी खोई हुई गुणों शक्तियों को पुनः प्राप्त कर सकती है। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी सुबह 8 बजे भगवान शिव पार्वती की मनोहर भव्य झांकी के साथ कलश यात्रा निकली जाएगी। कार्यक्रम के सफल संचालन में ब्रह्माकुमारी परिवार से जुड़े भाई बहनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।