14 जनवरी को बादम में मकर संक्रांति का लगेगा मेला

पंचवाहिनी गुफानुमा नदी में स्नान कर लोग करते हैं मंदिर में पूजा

संजय सागर
बड़कागांव: बादम पंचायत के हाहरो नदी तट पर स्थित पंचवाहनी मंदिर में 14 जनवरी को मकर संक्रांति का मेला आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. पूजा समिति के अध्यक्ष संजय मेहता, कोषाध्यक्ष गोविंद महतो, सचिव दिलीप कुमार को बनाया गया है. इनके नेतृत्व में मेला के प्रांगण में साफ सफाई किया गया. मेले के सफल बनाने में दांगी ड्रैमेटिक क्लब के अध्यक्ष भूदेव महतो, सचिव संतोष कुशवाहा, कोषाध्यक्ष बैजनाथ कुमार, मुखिया प्रतिनिधि दीपक दास, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि संतोष मेहता, ज्ञानी महतो, शत्रुघ्न महतो, राजू कुमार, विनोद प्रजापति, कृष्णा चौधरी, जगदीश राम, हरी राम, मुरली महतो, तुलसी महतो, चंद्रनाथ महतो, जागेश्वर कुमार, दशरथ कुमार, वीरेंद्र वर्मा, बिरजू महतो, भवेश कुमार ,रवि कुमार, जय किशन कुमार, मुरली महतो, प्रमोद कुमार एवं गांव के गणमान्य लोग मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

मेला का कार्यक्रम
बादम के पांचवाहनी मंदिर में 13 जनवरी के शाम को मेला शुरू होगी. 14 जनवरी को गुफा कुंड नदी में स्नान होगा. 15 जनवरी को राजू हलचल की टीम के द्वारा जागरण का आयोजन किया जाएगा.

1973 में पंचवाहिनी मंदिर का निर्माण

बादम निवासी बल्कि बलकु महतो ने बताया कि कई वर्षों से पंचवाहिनी स्थल में लोग स्नान किया करते थे. जगदेव महतो, बाबूलाल महतो , बलकु महतो बिंदेश्वरी महतो, विदेशी महतो, तत्कालीन सरपंच कुतुल महतो, ब्रजकिशोर राम, बरजू महतो, हम सभी मिलकर 1973 में मंदिर निर्माण कर 1974 से हम लोग मेला लगाना शुरू किया.

Related posts