श्रावणी मेला को लेकर बड़कागांव थाना में शांति समिति की बैठक

संजय सागर

बड़कागांव : बड़कागांव थाना परिसर में श्रावणी मेला को लेकर शांति समिति की बैठक शनिवार को हुई. इसके अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र मंडल व संचालन थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल ने किया. बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया. प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से श्रावणी मेला शांतिपूर्वक सफल बनाने के लिए आग्रह किया गया.

बैठक में साउंड सिस्टम,जुलूस में भड़काऊ गाना नहीं बजाने का निर्णय लिया गया.

पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि आपसी भाईचारगी के साथ श्रावणी मेला मनाए आपस में भेदभाव को मिटाइए मिलजुल का त्यौहार मनाइए. प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल ने सभी पंचायतों के चयनित जनप्रतिनिधियों द्वारा सहयोग करने की अपील किया. प्रमुख फुलवा देवी ने कहा कि महूदी पहाड़ स्थित बुढ़वा महादेव में आयोजित मेला व पूजा को संपन्न कराने को लेकर बुढ़वा महादेव शांति सह विकास समिति की सराहनीय भूमिका रहती हैं. बैठक का धन्यवाद ज्ञापन अंचलाधिकारी बालेश्वर राम ने किया.

मौके पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, प्रमुख फुलवा देवी , उपप्रमुख बचनदेव कुमार, अंचलाधिकारी बालेश्वर राम, प्रखंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, पूर्व डीएसपी मुटुधारी महतो, एसआई सुदेश कुमार, प्रभात कुमार सिंह, भगवान सिंह, मुखिया बासुदेव यादव, प्रभु महतो, पूर्व मुखिया भीखन महतो, मुखिया प्रतिनिधि चंदनपुरी, पूर्व मुखिया दीपक दास, पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र कुमार , पंसस रितेश ठाकुर,जिला परिषद प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम, झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, झमन प्रसाद मेहता ,सुरेश महतो, रामसेवक सोनी, मो. तबस्सुम ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य अली , शमशेर आलम, प्रेमचंद महतो, बजरंग दल सहसंयोजक सत्यजीत विद्या अलंकार, श्रीकांत निराला, इंद्र भूषण, राजेश कुमार , रवि महतो , रामधनी महतो,पंसस प्रतिनिधि अरुण कुमार, बालेश्वर महतो, सीताराम ,शिबू मेहता, किशोर कुमार, मनीष पांडे, आसिफ असगर, मोहम्मद इंतसार आलम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Related posts