गांधी जयंती पर मंत्री, डीसी और एसएसपी ने दी पुष्पांजलि

 

जमशेदपुर : गांधी जयंती के अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता, डीसी अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार ने बिस्टुपुर स्थित खादी ग्रामद्योग भंडार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था में आर्थिक उन्नति की परिकल्पना लिए राष्ट्रपिता ने खादी को अपनाने का आह्वान किया था। हम सभी को उनकी पुण्य स्मृति में खादी की खरीदारी जरूर करनी चाहिए। खादी हमारे स्वदेशी आंदोलन का प्रतीक है। उन्होंने अपील किया कि खादी के सामानों का अपने जीवन में उपयोग जरूर करें। इससे हमारे जिले और राज्य के खादी ग्रामोद्योग से जुड़े लोगों को उचित मूल्य मिलेगा। साथ ही उनके परिश्रम को सम्मान और पहचान भी मिलेगी।

Related posts