एमजीएम अस्पताल से अब भी एनओसी फाउंडेशन ही मोक्ष वाहन का कर रही है संचालन

 संवेदक बदल गया, मगर नाम नहीं बदला

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल रोजाना नए-नए कारनामों से सुर्खियों में बना ही रहता है। और अब नया कारनामा है अस्पताल से चलने वाले मोक्ष वाहन का। बताते चलें कि विगत 26 दिसंबर 2023 से मोक्ष वाहन का संचालन करने वाला संवेदक बदल गया है। वहीं नए टेंडर के तहत मोक्ष वाहन संचालन जिम्मा फुरीडा नामक संस्था को दिया गया है। बावजूद इसके मोक्ष वाहन की तीनों गाड़ियों में अब तक एनओसी फाउंडेशन का नाम चढ़ा हुआ है। जिसके कारण मरीजों और उसके परिजनों को परेशानी भी हो रही है। कभी-कभी तो मरीज एंबुलेंस के लिए पुराने संवेदक के नंबरों पर ही कॉल लगा दे रहे हैं। जबकि फुरीडा संस्था दो माह से ज्यादा समय से मोक्ष वाहन का संचालन करती आ रही है। मगर किसी ने भी इस ओर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा। इस संबंध में पूछने पर अधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार ने कहा कि नए संवेदक को उसपर अपना नाम और संपर्क नंबर लिखना चाहिए था। फिलहाल मामला संज्ञान में आया है और इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।

Related posts