जमशेदपुर : जुगसलाई थाना अंतर्गत दुखू मार्केट के पास सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। घटना में जुगसलाई आरपी पटेल स्कूल के पीछे बंगाली पांड़ा में रहने वाले गणेश कुमार राम का दाहिना पैर कट गया है। साथ ही उनके सर पर भी गंभीर चोटें आई है। वहीं सूचना पाकर घायल की पत्नी सुनीता देवी भी अस्पताल पहुंची। जहां पति को इस अवस्था में देखकर उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रही थी। इस दौरान बच्चे भी पिता की स्थिति को देखकर रोने लगे। मौके पर पत्नी ने बताया कि 3 साल पहले भी अन्य दुर्घटना में पति का बायां पैर कट गया था। जिसके बाद से वह और बच्चे घर का खर्च उठाने के लिए काम करने लगे। आज सुबह भी वह काम पर गई थी। जहां उन्हें घटना की सूचना फोन पर मिली। वहीं पति की गंभीर स्थिति को देखते हुए पत्नी एमजीएम से रेफर करवा कर उन्हें कहीं और इलाज कराने के लिए लेकर चली गई।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...