जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज में गुरुवार की संध्या नेशनल मेडिकल ऑर्गनाइजेशन द्वारा 2023 के छात्रों के लिए नूतन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी नये छात्रों का तिलक लगाते हुए मीठा कराकर स्वागत भी किया गया। जिसमें द्वितीय वर्ष के छात्रों ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम की शुरुआत एनएमओ के गान के साथ-साथ दीप प्रज्वलित कर की गई। वहीं कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ केएन सिंह ने सभी नये छात्रों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप सभी चिकित्सक बनने आये है। आप एनएमओ के स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा मिशन से जुड़कर अपने व्यक्तिव का निर्माण करें। साथ ही गरीबों की सेवा भी करें। वहीं एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी ने छात्रों को एनएमओ के बारे में भी बताया। आगे कार्यक्रम में मौजूद बतौर मुख्य अतिथि आईएमए के उपाध्यक्ष डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि वे भी इसी कॉलेज के छात्र रहे है और आपके बीच आना भावुक पल है। साथ ही उन्होंने छात्रों से कहा कि आप हमेशा खुद पर विश्वास रखें और अपने सपनों को कभी न छोड़ें। आगे का रास्ता लंबा और चुनौतीपूर्ण हो सकता है। मगर कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और अपने साथियों व गुरु के समर्थन से आप महान चीजें हासिल करने में जरूर सक्षम होंगे। अपनी मातृभूमि के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह ही भारत मां के प्रति सच्ची श्रद्धा है। आपका यही कार्य मां भारती को परम वैभव की ओर ले जाएगा। आगे उन्होंने स्वरचित कविता सुनाकर नये छात्रों का अभिनंदन भी किया। इसी तरह विशिष्ठ अतिथि डॉ मनोज कुमार ने छात्रों से कहा कि वे देशभक्त बने। भारत की संस्कृति को पहचाने। जबकि डॉ मंधान ने एनएमओ से जुड़ने को कहा। वहीं डॉ रतन कुमार ने नूतन छात्रों को एनएमसी सह एनएमओ का चरक संहिता का शपथ दिलाया। वहीं छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। अंत में अंतिम वर्ष के छात्र गोपाल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर मुख्य रूप से डॉ उमाशंकर सिंह, डॉ गजेन्द्र सिंह, डॉ पूनम मेहता, डॉ प्रीति मोहन, डॉ पीएन महतो समेत कॉलेज के सभी छात्र मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...