एमजीएम मेडिकल कॉलेज में शराब पीकर छात्राओं ने आपस में की हाथापाई, चेतावनी देकर छोड़ा

जमशेदपुर : बीते 9 अप्रैल को एमजीएम मेडिकल कॉलेज गर्ल्स हास्टल में शराब पीकर हाथापाई करने की शिकायत मिलने पर सोमवार एंटी रैगिंग सेल द्वारा छात्राओं के परिजनों के साथ एक बैठक की गई। जिसमें एसडीएम धालभूम पारुल सिंह, डीएसपी पटमदा बचनदेव कुजुर और प्राचार्य डॉ केएन सिंह समेत कॉलेज की टीम उपस्थित रहे। बैठक में एंटी रैगिंग सेल ने छात्राओं और उनके परिजनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। वहीं छात्राओं ने आगे से ऐसा न होने की बात कही। इस दौरान पटमदा डीएसपी ने बताया कि 9 अप्रैल को गर्ल्स हास्टल परिसर में शराब पीकर 2021-22 बैच की छात्राएं आपस में हाथापाई कर रही थी। जिसके बाद पांच छात्राओं के खिलाफ एंटी रैगिंग सेल से रैगिंग की शिकायत की गई थी। जिसपर जांच की गई तो पता चला कि सभी छात्राएं एक ही बैच की है। जिस कारण यह मामला रैगिंग का नहीं बनता है।जिसको लेकर कॉलेज में छात्राओं और उनके परिजनों को बुलाकर एक बैठक की गई। इस दौरान परिजनों ने माफी भी मांगी। फिलहाल एंटी रैगिंग सेल ने सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया है।

Related posts