जमशेदपुर : बीते दिनों जिला प्रशासन के अथक प्रयास से जमशेदपुर संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान सरकारी विभाग के अधिकारियों को भी ट्रेनिंग के बाद चुनाव ड्यूटी में लगाया गया था। बावजूद इसके कुछ सरकारी कर्मचारियों ने जिला प्रशासन के आदेश को धत्ता बताते हुए चुनाव ड्यूटी से अपने आप को दूर रखा। या फिर यूं कहें कि उन्होंने आदेश को अपने आप ही खारिज कर दिया। जिनपर अब जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए सभी को नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में एमजीएम अस्पताल इमरजेंसी में कार्यरत स्थाई कर्मचारी वार्ड बॉय गंगाधर करुआ को उपायुक्त कार्यालय कार्मिक विभाग से शो कॉज का पत्र जारी किया गया है। साथ ही उनसे जवाब भी मांगा गया है। उनपर आरोप है कि उन्होंने जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना करते हुए ना ही चुनाव की ट्रेनिंग की और ना ही वे चुनाव ड्यूटी पर ही गए। उक्त नोटिस उन्हें 22 मई को ही अस्पताल के माध्यम से दिया गया था। मगर अब तक उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया है। बताते चलें कि पिता के स्थान पर अनुकंपा पर गंगाधर करुआ को अस्पताल में स्थाई नौकरी मिली है।
Related posts
-
कलश यात्रा में हर-हर महादेव के लगे जयकारे, झाकी ने मोहा सबका मन
मानगो वसुन्धरा स्टेट में शुरू हुआ शिव महापुराण कथा जमशेदपुर : नव वर्ष के... -
सांता क्लॉज बने पप्पू सरदार ने स्वच्छता का दिया संदेश, बांटे उपहार
जमशेदपुर : क्रिसमस के शुभ अवसर पर मंगलवार की देर रात्रि और बुधवार की सुबह... -
विधायक सरयू राय ने डीसी को लिखा पत्र
गरीबों को कम दर पर पेयजलापूर्ति के लिए मीटिंग बुलाने का किया आग्रह –...