चुनाव ड्यूटी में ना जाने पर एमजीएम अस्पताल के वार्ड बॉय को किया शो कॉज 

जमशेदपुर : बीते दिनों जिला प्रशासन के अथक प्रयास से जमशेदपुर संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान सरकारी विभाग के अधिकारियों को भी ट्रेनिंग के बाद चुनाव ड्यूटी में लगाया गया था। बावजूद इसके कुछ सरकारी कर्मचारियों ने जिला प्रशासन के आदेश को धत्ता बताते हुए चुनाव ड्यूटी से अपने आप को दूर रखा। या फिर यूं कहें कि उन्होंने आदेश को अपने आप ही खारिज कर दिया। जिनपर अब जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए सभी को नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में एमजीएम अस्पताल इमरजेंसी में कार्यरत स्थाई कर्मचारी वार्ड बॉय गंगाधर करुआ को उपायुक्त कार्यालय कार्मिक विभाग से शो कॉज का पत्र जारी किया गया है। साथ ही उनसे जवाब भी मांगा गया है। उनपर आरोप है कि उन्होंने जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना करते हुए ना ही चुनाव की ट्रेनिंग की और ना ही वे चुनाव ड्यूटी पर ही गए। उक्त नोटिस उन्हें 22 मई को ही अस्पताल के माध्यम से दिया गया था। मगर अब तक उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया है। बताते चलें कि पिता के स्थान पर अनुकंपा पर गंगाधर करुआ को अस्पताल में स्थाई नौकरी मिली है।

Related posts