जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में बीते सोमवार से एंटी रेबीज और स्नेक बाइट का इंजेक्शन खत्म हो गया है। जिससे यहां आने वाले मरीजों को भारी परेशानियां का सामना भी करना पड़ रहा है। और तो और अगर ऐसे समय में कोई स्नेक बाइट का मरीज अस्पताल में आ जाए तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो जाएगा। इसी तरह कुत्ते के काटने का शिकार होकर लोग भी रोजाना अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं अस्पताल में इंजेक्शन उपलब्ध न होने के कारण उन्हें बाहर के मेडिकल स्टोरों से पैसे देकर इंजेक्शन की खरीदारी करनी पड़ रही है। बताते चलें कि इस अस्पताल में काफी गरीब तबके के मरीज आते हैं और ऐसे में अगर उन्हें बाहर से इंजेक्शन खरीदना पड़ा तो उनके लिए भारी परेशानी बन जाएगी। इतना सबकुछ होने के बाद भी जिम्मेदारों का सिर्फ यही कहना है कि दोनों इंजेक्शन मंगवाने के लिए ऑर्डर दिया गया है।