एमजीएम अस्पताल में हुई युवती की मौत, परिजनों ने रिश्तेदार पर जलाने का आरोप लगाकर की जमकर पिटाई 

 

जमशेदपुर : बिस्टुपुर थाना अंतर्गत चुनाशाह मजार बर्फ फैक्ट्री के बगल में स्थित बस्ती निवासी युवती करीना कालिंदी उर्फ पूजा कालिंदी की इलाज के दौरान सोमवार की रात्रि एमजीएम अस्पताल के बर्न वार्ड में मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने मंगलवार की सुबह रिस्तेदार किशन बाग पर बेटी को जलाने का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी। वहीं हंगामे की सूचना पाकर अस्पताल की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान मौके पर पहुंचे और किसी तरह माहौल को शांत कराया। इस दौरान आरोपी को परिजनों ने पुलिस के हवाले भी कर दिया। वहीं मौके पर महिलाएं आरोप लगा रही हैं कि सन्नी बाग, किशन बाग और उनकी मां ने मिलकर करीना को किरासन तेल छिड़ककर जला दिया। घटना बीते 12 फरवरी की है। जब करीना कालिंदी ने अपने पति सन्नी बाग से घर में रहने देने की मांग की थी। मगर सन्नी बाग ने करीना को अपने घर में रखने से इंकार कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच विवाद भी हुआ। करीना का आरोप है कि सन्नी बाग और उसके परिवार ने उसे केरोसिन डालकर जलाया है। जबकि किशन बाग का कहना है कि करीना ने केरोसिन डालकर खुद से आग लगाई है। वहीं मामले में डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर ने बताया कि घटना वाले दिन उनको सूचना मिली थी कि एक युवती ने अपने पति से बात न होने पर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली है। घटना के बाद पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी मौत होने की सूचना मिली है। फिलहाल परिजनों की तरफ से अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts