मुझे एमजीएम अस्पताल पर विश्वास नहीं, मेरी पत्नी को छुट्टी दे दी जाए – रिंकू आलम

पत्नी के गर्भ में बच्चे की मौत के बाद पति ने अस्पताल अधीक्षक से की लापरवाही की शिकायत

जमशेदपुर : कोल्हान के एक मात्र सरकारी अस्पताल एमजीएम में व्यवस्था सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है। साथ ही आए दिन किसी ना किसी कारण से अस्पताल चर्चा में रहता है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार भी देखने को मिला। बताया जा रहा है कि मानगो ग्रीन वैली रोड नंबर 17 क्रॉस रोड नंबर 8 निवासी रिंकू आलम ने अपनी पत्नी फरजाना परवीन को बीते सोमवार की सुबह एमजीएम अस्पताल के गायनिक वार्ड में भर्ती कराया था। उसकी पत्नी गर्भ से थी। वह सुबह से वार्ड में पड़ी रही। मगर किसी भी डॉक्टर ने उसकी जांच नहीं की। साथ ही उसे देखने तक कोई नहीं आया। इस दौरान पति ने कई बार डॉक्टरों के पास जाकर गुहार भी लगाई। मगर किसी ने भी उसकी जांच नहीं की। अंततः काफी देर बाद एक डॉक्टर पत्नी की जांच के लिए आया। मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्चे की मौत पत्नी के गर्भ में ही हो चुकी थी। जिसको लेकर मंगलवार पति रिंकू आलम ने भाजपा नेता विमल बैठा के साथ जाकर मामले की लिखित शिकायत अस्पताल अधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार से की। वहीं अपनी लिखित शिकायत में पति ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है। अंत में पति ने एमजीएम अस्पताल पर विश्वास न होने की बात कहते हुए पत्नी को अस्पताल से रेफर या छुट्टी देने के लिए भी कहा है। फिलहाल शिकायत पाकर अस्पताल अधीक्षक ने पति को दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।

Related posts