एमजीएम में सेवानिवृत्त हुए दो डॉक्टर और दो कर्मियों को दी गई विदाई

 डॉ वाई सांगा बने आर्थो विभाग के नए एचओडी

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के दो चिकित्सक और दो कर्मी बुधवार को सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर अस्पताल परिवार द्वारा आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त हुए चिकित्सक और कर्मियों को भावभीनी विदाई भी दी गई। जिसमें आर्थो विभाग के एचओडी डॉ एके वर्णवाल, सर्जरी विभाग के डॉ एमके सिन्हा, ए ग्रेड नर्स सुनीता कुमारी और कक्ष सेवक कौशलेंद्र पांडेय शामिल हैं। वहीं आर्थो विभाग में आयोजित विदाई समारोह में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केएन सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार, उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी समेत अन्य चिकित्सकों ने शॉल ओढ़ाकर चिकित्सक और कर्मियों को उनके कार्यो के लिए सम्मानित भी किया। मौके पर डॉ वर्णवाल ने केक भी काटा। साथ ही उन्होंने कहा कि एमजीएम में उनका कार्यकाल शानदार रहा। इस दौरान कई जटिल ऑपरेशन हुए और आर्थो विभाग में सुविधा बढ़ाने पर भी काम हुआ। वहीं प्राचार्य डॉ केएन सिंह ने कहा कि रिटायरमेंट एक सतत प्रक्रिया है और हर सरकारी अधिकारी व कर्मी को इससे गुजरना पड़ता है। इसी तरह अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार ने डॉ वर्णवाल को उनके सुखद भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। समारोह में चर्म रोग विभाग के एचओडी डॉ एएन झा, शिशु रोग विभाग के एचओडी डॉ अजय राज, सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ दिवाकर हांसदा, मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ पी सरकार, एनेस्थीसिया विभाग के एचओडी डॉ पीके दत्ता, आर्थो विभाग के रिटायर एचओडी डॉ गौरी शंकर बड़ाइक, ईएनटी विभाग के डॉ रोहित झा, डॉ शिखा रानी, अखिल भारतीय पदाधिकारी सह कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरनाथ सिंह और आर्थो विभाग के कर्मी अनुज कुमार मौजूद थे।

 

 

डॉ. वाई सांगा बने आर्थो विभाग के नए एचओडी :-

 

वहीं डॉ एके वर्णवाल के सेवानिवृत्त होने के बाद डॉ वाई सांगा को आर्थो विभाग का नया एचओडी बनाया गया है। वरीयता के आधार पर उन्हें एचओडी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान अन्य डॉक्टरों ने डॉ सांगा को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई भी दी।

Related posts