एमजीएम में पांचवें दिन भी जारी रहा हड़ताल, दृष्टिहीन पति-पत्नी बिना इलाज के लोटे

 

जमशेदपुर : बीते दिनों पश्चिम बंगाल कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले को लेकर पूरे देश में उबाल है। वहीं डॉक्टर को न्याय दिलाने को लेकर जगह-जगह पर जोरदार प्रदर्शन भी लगातार जारी। इस मामले को लेकर पूरे देश में डॉक्टर भी हड़ताल पर है। जिसके तहत साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में पांचवें दिन भी डॉक्टरों का हड़ताल जरी रहा। इस दौरान ओपीडी और रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद है। जिससे यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। इसी क्रम में ओडीशा केंद्रपाड़ा से दृष्टिहीन रिंकू सोरेन अपनी दृष्टिहीन पत्नी सुलोचना मल्ला के साथ अस्पताल पहुंचे थे। यहां आकर उन्हें पता चला कि अस्पताल में डॉक्टरों का हड़ताल चल रहा है। जिसके बाद वे इमरजेंसी विभाग में पहुंचे। मगर वहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। वहीं बातचीत में रिंकू सोरेन ने बताया कि एक साल पहले अस्पताल के डॉक्टर हांसदा ने उनके पेशाब के रास्ते का ऑपरेशन किया था। जिसके बाद वे ठीक थे। मगर इधर दो-तीन दिनों से उसमें सुजन आ गया है। जिसके कारण उन्हें परेशानी भी हो रही है। इसी का इलाज कराने वे पत्नी के साथ अस्पताल पहुंचे थे। मगर इलाज न होने पर उन्हें वापस जाना पड़ रहा है।

Related posts