मेदिनिराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गरीब मरीजों के लिए नहीं है कोई सुविधा

दलालों के चंगुल में मेदिनिराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल

मेदिनीनगर: मेदिनिराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इन दिनों गरीब मरोजो को अपने इलाज कराने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।यदि कोई भी व्यक्ति किसी दुर्घटना में अपना इलाज कराने मेदिनिराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचता है तो उसका समुचित इलाज हो पाना मुस्किल है।यदि किसी व्यक्ति का दुर्घटना में हांथ पैर टूट जाए तो बिना पैसा के यहां इलाज हो पाना संभव नहीं है।इसका मुख्य कारण यह है की अस्पताल में हांथ पैर जोड़ने का उपकरण उपलब्ध नही है।जिसके कारण गरीब मरीज कर्जा,उधार लेकर बाहर से हांथ पैर जोड़ने वाली उपकरण को मंगवा कर अपनी जिंदगी बचा रहे है। हां यदि कोई पैरवी वाला व्यक्ति अस्पताल में पहुंच जाता है तो अस्पताल प्रबंधक के द्वारा कही से भी पैरवी वाले मरीज के लिए जरूरत की सामान को उबलाध करवा दिया जाता है।परंतु गरीब मरीज बेचारा कही से भी कर्जा,उधार लेकर अपना इलाज करवाने के लिए मजबूर रहता है।बताते चले की अस्पताल के महिला वार्ड में भी नर्शो के द्वारा गर्भवती महिलाओ के परिजनों का इन दिनों खूब शोषण किया जा रहा है।गर्भवती महिलाओ के बच्चा जन्म लेने पर वहा पर तैनात नर्शो के द्वारा मुंहमांगा रकम की वसूली की जा रही है।एक गर्भवती महिला के परिजन ने नाम नही छापने के शर्त पर बताया की महिला वार्ड के इर्द गिर्द कई दलाल मंडराते रहते है।अस्पताल से किसी कारण वश गर्भवती महिलाओ को रेफर कर दिया जाए तो ये दलाल निजी क्लीनिक में मरीज को ले जाने की सलाह देते है।बताते चले की इन दलालों की वजह से अभी तक कई मरीजों की जान भी जा चुकी है।कई बार अस्पताल में हंगामा भी हो चुका है।फिर भी दलाली का धंधा मेदिनिराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल से खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।कई दलाल तो सुबह 9 बजते ही ऑफिस टाइम से अस्पताल पहुंच जाते है।इनमे महिला और पुरुष दलाल दोनो ही शामिल रहते है।इन दलालों का काम है की अस्पताल पहुंच कर पुर्जी काउंटर के बाहर खड़े रहते है।जैसे ही कोई देहात या नासमझ व्यक्ति इन्हे दिख जाता है।ये दलाल इनसे बड़े ही प्रेम पूर्वक व्यवहार करते है।अपने जाल में फंसाते है।फिर इलाज करवाने के बहाने इनसे मोटी रकम की वसूली करते है।यदि समय रहते जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन के द्वारा इन दलालों पर नकेल नही कसा गया तो आने वाला समय में मेदिनिराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल दलालों के चंगुल में होगा।और इन दलालों पर नकेल कसना मुस्किल हो जायेगा।

Related posts