बड़कागांव प्रखंड में मिचोंग आफ़त की बारिश बरसाई

जर्जर छत से टपक रहा है पानी, कंबल नहीं मिलने से ठिठुर रहे है बूढ़े

संजय सागर

बड़कागांव: मीचोंग चक्रवात के कारण बड़कागांव में दो दिनों से बारिश हो रही है. इस कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है. बिजली भी आंख मिचोनी जारी है. वही ठंड बढ़ गई है. दैनिक बाजार चौक चौराहा में लोग बहुत ही काम दिखे. लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे हैं. स्कूलों एवं कॉलेज में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम हुई. मजदूर वर्ग भी अपने कामों में नहीं निकाल पाए जिससे उनके घर में आर्थिक स्थिर उत्पन्न हो गई है. गरीब वर्गों का घर सही नहीं रहने कारण उनका छत से पानी दिन रात टपकता रहा. अधिकांश गरीबों को कंबल भी नसीब नहीं हुई है. ठिठुरन भरी जिंदगी बीत रही है. बड़कागांव मध्य पंचायत के जतन भुइयां, शांता भुइयां, विनोद भुइयां, मुन्ना भुइयां, तेतरी मोसोमात, बुद्धू भुइयां,सुधु भुइयां के घरों में पानी टपक रहा है. इन लोग के घर का छत प्लास्टिक से ढका हुआ है. छोटा व जर्जर घर में 7 से 11 परिवार सदस्य रहने को मजबूर है. इन लोगों के घर में सोने के लिए ना पलंग है, ना खटिया है. भीगी हुई जमीन में प्लास्टिक बिछाकर उस पर लेदरा बिछाकर बेचकर सोते हैं. यही स्थिति पूरे प्रखंड में गरीबों का हाल है.

 

क्या कहना है प्रमुख का

प्रमुख फुलवा देवी एवं उनके प्रतिनिधि हेमंत भुइयां ने बताया कि प्रखंड में प्रत्येक पंचायत को 180 कंबल गरीबों को देने के लिए मुखिया को दिया गया है. जिनका घर जर्जर है, उनके लिए अबुवा आवास बना दिया जाएगा.

 

ठंड के लिए अलाव की होगी व्यवस्था : सीओ

लगातार बारिश से ठंड बड़ी है पूरे प्रखंड में अलाव की व्यवस्था किया जाएगा फिलहाल बड़कागांव मुख्य चौक दैनिक बाजार अंबेडकर चौक रेंज ऑफिस के पास अलाव की व्यवस्था की जाएगी.

अस्पताल में सारी व्यवस्था है : चिकित्सा प्रभारी

बड़कागांव अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ अविनाश कुमार ने बताया कि बड़कागांव में ठंड से बचने के लिए सभी प्रकार की दवाइयां हैं. पेरासिटामोल, सेंट्रजिन, कफ सिरप की सुविधाएं हैं.

Related posts