बड़कागांव प्रखंड में धान के बाद दर्जन एकड़ में साग सब्जियों का नुकसान 

संजय सागर

बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड में लगातार दो दिनों के बारिश ने किसानों के कमर तोड़ दिया है. खेतों खेत खलिहान में रखे गए धान तो नुकसान हुआ ही है, अब लहसुन, प्याज, टमाटर, पालक साग, चना के साग, धनिया एवं मिर्च के पौधों के लिए आफत आ पड़ी हैं. इन फसलों के लिए पानी तो जरूरी था, लेकिन अधिक पानी भर जाने कारण नुकसान हो गया. बड़कागांव मध्य पंचायत के किसान मिनहाज मियां, कलीम अंसारी, राजेश प्रजापति, नवदीप प्रजापति, दिनेश्वर प्रजापति, कैलाश राणा बताया कि लहसुन प्याज, धनिया पत्ता के गाछी में पानी भर आने का कारण अब यह सब सड़ जाएगा. इन किसानों ने बताया कि मध्य पंचायत में लगभग 5 एकड़ जमीन में लहसुन एवं धनिया पत्ता का नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा किसानों के अनुसार बादम पंचायत में 7 एकड़ , गोंडलपुरा पंचायत में 8 एकड़, हरली पंचायत में 9 एकड़, किसान पंचायत में 8 एकड़, तलसवार पंचायत में 9 एकड़, अंगों पंचायत में 7 एकड़, महुंगाई कला पंचायत में 5 एकड़ , चंदोल पंचायत में 8 एकड़ , जरजरा पंचायत में 5 एकड़, कांड तरीपंचायत में 10 एकड़, सिंदवारी पंचायत में 5 एकड़, सीकरी पंचायत में 8 एकड़, बड़कागांव पूर्वी पंचायत में 7 एकड़ , बड़कागांव पश्चिम पंचायत में 10 एकड़, सिरमा पंचायत में 5 एकड़, सांढ पंचायत में 10 एकड़ लहसुन, प्याज, टमाटर धनिया, कद्दू, बोदी का नुकसान हुआ है.

Related posts