18 मिलियन कोयला उत्पादन का लक्ष्य पूरा करेंगे:जीएम
टंडवा: खान सुरक्षा महानिदेशालय के तत्वाधान में मगध-संघमित्रा क्षेत्र अंतर्गत मगध परियोजना में 66वा वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह धुमधाम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ तथा संचालन क्षेत्रिय सुरक्षा अधिकारी शंभु नाथ ने किया। 15 दिसंबर 2023 से 24 दिसंबर 2023 तक चलने वाले इस सुरक्षा सप्ताह में मगध परियोजना का निरीक्षण खान सुरक्षा निदेशक आफताब अहमद और एनटीपीसी चट्टी बारियातु कोयला खनन परियोजना के अधिकारियों की टीम ने मगध माइंस का निरीक्षण किया। इसमे यतीश कुमार, सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार मोहंती, कोलियरी इंजीनियर विजेन्द्र सिंह, सहायक प्रबंधक प्रमोद चौधरी, उत्खनन अभियंता इमादुदीन सा पीपी, सर्वेक्षक सनी सूर्यवंशी एवं वर्कमैन इंस्पेक्टर बिमलेश प्रसाद मौजूद थे। शनिवार को चमातू में आयोजित समारोह में खान सुरक्षा निदेशक और उनकी निरीक्षण दल ने पहले सुरक्षा संबंधित विषयों पर चर्चा के बाद सभी अथितियों का स्वागत पगड़ी पहनाकर किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि सुरक्षा अधिकारी आफताब ने सुरक्षा ध्वज फहराकर सुरक्षा की शपथ दिलायी। साथ ही कविता व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी कामगारों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मगध महाप्रबंधक ने सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि सीसीएल द्वारा निर्धारित वित्तीय साल में 18 मिलियन टन कोल उत्पादन का लक्ष्य हर संभव पूरा किया जायेगा । फिलहाल 12.6मिलियन उत्पादन कर लिया गया है। इसके पूर्व बेहतर काम करने वाले कामगार और आउटसोर्सिंग कंपनी के 65 वर्करों को जीएम ने पुरस्कृत किया।मौके पर मुख्य अथिति आफताब अहमद ने खनन कंपनियों के सुरक्षा उपायों में अपनाई जाने वाली डिजिटलीकरण प्रक्रिया पर भी जोर दिया। वही पीओ एस सत्यनारायण ने कहा कि सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देना और बिना दुघर्टना सुरक्षित उत्पादन करना है ।मगध-संघमित्रा क्षेत्र की स्मारिका का विमोचन किया गया। फोटो