खनन विभाग ने बालू लदे दो 407 ट्रक को किया जब्त, आगे भी चलता रहेगा अभियान

 

जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए जिला खनन कार्यालय द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सिदगोड़ा थाना अंतर्गत 407 ट्रक संख्या जेएच 05 एएस – 2510 एवं जेएच 10 बीडी – 8171 जप्त किया गया। दोनों में अवैध रूप से बालू लदा हुआ था। जिसके बाद दोनों वाहनों को संबंधित थाने के सुपुर्द कर मामला भी दर्ज किया गया।

Related posts