अनुपस्थित रहने पर कारखाना निरीक्षक को किया गया शो-कॉज
जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में डीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में सोमवार जिला खनन टास्क फोर्स की मासिक बैठक आहूत की गई। जिसमें उपायुक्त ने अवैध खनन की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए खनन माफियाओं पर नकेल कसने और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि खनन टास्क फोर्स अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें। जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाएं और संबंधित विभाग जैसे खनन, वन, परिवहन, प्रदूषण, कारखाना, पुलिस के एक्ट के तहत समेकित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि एकल विभागीय कार्रवाई से अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाना संभव नहीं है और ऐसे में जरूरी है कि अवैध खनन, परिवहन में लिप्त वाहनों, माफिया पर सभी सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करें। इस दौरान डीसी द्वारा एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला को अपने-अपने अनुमंडल अंतर्गत अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम के लिए अंचल अधिकारियों द्वारा की गई कारवाई की समीक्षा करने का निर्देश भी दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी एवं एमवीआई को उनके द्वारा की गई कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में माहवार समर्पित करने के लिए निर्देशित भी किया गया। बहरागोड़ा अंचल अंतर्गत बनकटा बालू घाट के संचालन पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें सीटीओ के लिए लंबित आवेदन के संबंध में प्रदूषण विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।बैठक में गत माह में अंचलवार अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध कार्रवाई की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। उन्होंने टास्क फोर्स के सभी इंफोर्समेंट एजेंसी को निर्देशित किया कि अवैध खनन-परिवहन के मामले में तत्काल एफआईआर करें। सभी पदाधिकारी इसके लिए सक्षम हैं। साथ ही उन्होंने विभिन्न अंचल क्षेत्रों में जप्त बालू खनिज को जल्द से जल्द पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए नीलामी करने का निर्देश भी दिया है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि सीओ, डीएमओ, खनन निरीक्षक या अन्य किसी भी पदाधिकारी स्तर से अवैध खनन, परिवहन की सूचना मिलती हो तो तत्काल टीम गठित करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित कर एफआईआर करें। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जिले में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों को चिन्हित कर कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया। डीसी द्वारा खनन टास्क फोर्स को सूचनातंत्र मजबूत करने एवं मॉनिटरिंग मैकेनिज्म को दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया गया। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबारियों के मॉडस ऑपरेंडी को समझें और विधि सम्मत कार्रवाई करें। वहीं बिना किसी पूर्व सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहने पर कारखाना निरीक्षक को शो-कॉज करने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम शताब्दी मजूमदार, एडीसी भगीरथ प्रसाद, डीएमओ सतीश नायक, एमवीआई सूरज हेंब्रम समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, सीओ, डीएसपी, थाना प्रभारी ऑनलाइन जुड़े।