गिरिडीह:- डुमरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत छछंदो के पंचायत भवन निर्माण का मामला विगत 12 वर्षों से अधर में लटका हुआ है। पंचायत भवन के अभाव में पंचायत के सभी महत्वपूर्ण काम वर्षों से एक सामूदायिक भवन में आयोजित किए जा रहे हैं।
मुखिया मुखिया रुपानी देवी ने कहा कि पंचायत भवन के अभाव में कार्यों के निष्पादन में समस्याएं होती हैं। भवन के निर्माण को लेकर वर्षों से प्रयासरत हूं। बीडीओ, डीसी, विधायक, सांसद सब से बार-बार आग्रह कर चुकी हूं। उनके द्वारा आश्वासन तो मिलता है लेकिन परिणाम कुछ भी नहीं निकलता है।
उन्होंने आगे कहा कि माननीय डुमरी विधायक बेबी देवी ने भी पंचायत भवन के निर्माण की अनुशंसा कर दी है। आशा करते हैं कि अब इस मामले में शीघ्र ही पहल किया जाएगा और वर्षों से लंबित पंचायत भवन के निर्माण का सपना साकार हो सकेगा।