22 अगस्त से युवति लापता परिजन परेशान

 

मेदिनीनगर: शहर थाना क्षेत्र के कुंड मोहल्ला निवासी ओम राम की पुत्री निकिता कुमारी 22 अगस्त से अपने घर से लापता है। लगता होने के बाद परिजनों ने उसके सभी सगे संबंधियों के यहां खोजबीन की इसके बाद भी उसका अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। वही लापता होने के बाद परिजनों ने मेदिनीनगर शहर थाना में गुमशुदगी से संबंधित मामला को दर्ज करा दिया है। वही मामला दर्ज होने के बाद से शहर थाना की पुलिस भी निकिता की तलाश में जुट गई है। वहीं परिजनों ने आम जनों से भी आग्रह किया है कि यदि कहीं भी यह लड़की नजर आए तो इसकी सूचना परिजन के मोबाइल नंबर 7061139577 या फिर शहर थाना के मोबाइल नंबर 9431706249 पर सूचित करें।

Related posts