जमशेदपुर : गुड़ाबांन्दा प्रखण्ड कार्यालय में गुरुवार को बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार मोहंती की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। जिसमें झारखण्ड सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा भी की गई। इस दौरान अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी करने की शिकायत भी मिली। वहीं बालिजुड़ी पंचायत के सचिव मनोज कुमार साहू और आवास को-ऑर्डिनेटर धर्मेंदर प्रशांत का बालिजुड़ी पंचायत के ग्रामीणों ने शिकायत किया। उन्होंने कहा कि कुछ अयोगय लाभुकों को अबुआ आवास योजना मिल रहा है। मगर प्राथमिकता के आधार पर नहीं दिया जा रहा है। इसपर विधायक ने दोबारा शिकायत न आने की बात भी कही। इसी तरह बालिजुड़ी के रोजगार सेवक भीम बेरा के पंचायत नहीं आने की लोगों ने शिकायत भी की। जिसके कारण मनरेगा कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रहा है। वहीं पेयजल विभाग को आदेश दिया गया कि सभी जलमीनार और चापाकल की अविलंब मरम्मत की जाए। विभाग के कार्य संतोषजनक नहीं है। खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि प्रखंड से राशन आवंटन होने के दूसरे दिन से ही सभी राशन डीलर को राशन वितरण करना है। कार्डधारियों के फिंगर देने पर ही राशन का आवंटन होना चाहिए। बैठक में बिजली विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित थे। विधायक ने उच्च पदाधिकारी से बात कर सब डिवीजन का मोबाइल नंबर सार्वजनिक करने का कहा। जो नम्बर था हर दिन बंद रहता है या रिचार्ज नहीं रहता है। इस दौरान वन विभाग, पशुपालन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित थे। प्रखण्ड क्षेत्र के एक मात्र बैंक ज्वालकाटा बैंक के प्रबंधक को निर्देश दिया कि आम लोगों को बैंक के कर्मचारी तंग न करें। बैंक संचालन की जिम्मेदारी बैंक प्रबंधक की है। बैंक खाता अपडेट का काम दो-तीन सालों से बंद है। जिससे आम लोग बहुत परेशान है। जिसे सुधारने का निर्देश भी दिया गया। विधायक समीर महंती ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्वयं टाईट रहे और सभी को टाईट भी करें। अधिकारियों और कर्मचारियों के कामों में लोगों द्वारा शिकायत नहीं आना चाहिए। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि दूसरी बैठक में उनसे जवाब लेना है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि असित मिश्रा, जिला परिषद सदस्य शिवनाथ माण्डी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, अंचल अधिकारी अमन कुमार, झामुमो प्रखण्ड सचिव सह बीस सुत्री सदस्य बुकाई सोरेन, बीस सुत्री सदस्य साकिला हेम्ब्रम, झामुमो कोषाध्यक्ष बिनोद कुमार बागाल, पुर्व जिला परिषद सदस्या बेलबुती मुर्मू, मेघराय हेम्ब्रम, हाड़ीराम सोरेन, साहेब राम सोरेन, दशरथ माण्डी, पदमोलचन बेरा, लालमहोहन माण्डी, प्रशांत प्रधान, रिंकू प्रधान, मंगल हांसदा, रामाय मुर्मू, देवाशीष कालिंदी, रबिलाल सोरेन, देबीलाल सोरेन, युगल माण्डी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...