जमशेदपुर : पूर्वी विधायक सरयू राय ने गुरुवार विश्व बाल दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले ‘बाल मेला’ 2023 को लेकर क्रीड़ा भारती के सदस्यों के साथ एक बैठक कर 5 दिनों तक चलने वाले मेले में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही। साथ ही मेले में भाग लेकर बाल मन के विकास के लिए क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। इस दौरान क्रीड़ा भारती के सदस्यों ने मेला परिसर का भ्रमण कर आयोजन की तैयारियों का जायजा लेकर मेले के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए। मौके पर क्रीड़ा भारती से शिव शंकर सिंह, राजीव कुमार, सतनाम सिंह, सुखदेव सिंह, जगदीश कुमार, सुधीर सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
विधायक ने बाल मेले के आयोजन को लेकर क्रीड़ा भारती सदस्यों के साथ की बैठक
