सरयू राय बने झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन का “पैट्रन इन चीफ

 

जमशेदपुर : विधायक सरयू राय को शुक्रवार झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन का पैट्रन इन चीफ घोषित किया गया। यह घोषणा झारखंड बास्केटबॉल लीग सीजन वन के उद्घाटन के अवसर पर संघ के महासचिव जेपी सिंह ने की। गौरतलब है कि सीजन वन का आयोजन बिस्टुपुर स्थित धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर में किया जा रहा है। जिसमें झारखंड से छह टीमें भाग ले रही हैं। इसमें सीनियर, जूनियर, बिगिनर्स शिरकत कर रहे हैं। यह झारखंड में अपनी तरह का पहला प्रयोग है। इस अवसर पर ओलंपियन हरभजन सिंह, अधिवक्ता सरदार मलकीत सिंह, वरीय अधिवक्ता हरेंद्र चौहान समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts