विधायक ने राहुल गांधी के समक्ष विस्थापन का मामला उठाया

 

बड़कागांव : बड़कागांव की स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की.

इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया व बताया कि केंद्र सरकार के प्रायोजित कंपनियों द्वारा लगातार विस्थापितों के हक अधिकार को छीनने हेतु दमनकारी नीतियों से विस्थापित रैयतों को परेशान किया जा रहा है. विधायक ने कहा कि कोल कंपनियों को बड़कागांव के लोगों से कोई सरोकार नही है, उक्त सभी कंपनियां सिर्फ केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है.विधायक अंबा प्रसाद ने बताया कि बड़कागांव प्रखंड के गोंदलपुरा में एक कोल कंपनी द्वारा जबरदस्ती खनन कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है. इस संदर्भ में आम सभा को भी सफल घोषित कर दिया गया है जबकि ग्रामीण कई महीनो से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

वहीं एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के विस्थापितों के कट ऑफ डेट 2016 के आधार पर मिलने वाले लाभ पर संशोधन कराने की बात कही और बताया कि इस मामले को विधायक द्वारा कई बार विधानसभा में उठाया गया है लेकिन केंद्र सरकार अपने प्रभाव से इसको होने नहीं दे रही है.

विस्थापन आयोग का गठन राज्य सरकार द्वारा हरी झंडी दे दिए जाने पर आभार व्यक्त करते हुए विस्थापितों की समस्याओं का निदान करने की बात कही.

 

बड़कागांव में बंद पड़े सिलाई सेंटर को चालू करने के लिए पहल करें

 

 

आगे उन्होंने बादम व आंगो कोयला खनन परियोजना का ग्रामीण द्वारा किए जा रहे भारी विरोध पर भी ध्यान आकृष्ट कराते हुए बगैर उनके मांगों को पूरा किया किसी प्रकार का कार्य नहीं कराने को लेकर संज्ञान में लेने का निवेदन किया.

आगे विधायक ने कहा किसीसीएल चंद्रगुप्त परियोजना का भी ग्रामीणों ने भरपूर विरोध किया लेकिन केंद्र सरकार व सीसीएल प्रबंधन अपने प्रभाव से आमसभा को फर्जी तरीके से पास करने के लिए कार्य कर रही है जिसका ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं.

उक्त सभी मसलों पर राहुल गांधी ने कहा कि सभी मामलों को लेकर दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक किया जाएगा ताकि बड़कागांव की समस्याओं का जल्द निदान हो सके.

Related posts

Leave a Comment