सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर उठाए अहम मुद्दे, ग्रामीण विकास पर दिया जोर
जमशेदपुर : समरणाहालय स्थित कार्यालय में पोटका विधायक संजीव सरदार ने उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। साथ ही उनके त्वरित क्रियान्वयन को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में विकास योजनाओं की जमीन पर स्थिति को लेकर भी गहन चर्चा हुई। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्यों की धीमी रफ्तार पर चिंता व्यक्त करते हुए इन्हें शीघ्र पूरा करने की मांग भी की। इसी तरह पेयजल समस्या को गंभीर मानते हुए खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत व नए जलस्रोतों की व्यवस्था के लिए उपायुक्त से विशेष पहल करने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति सुधारने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था को बेहतर बनाने, आवश्यक दवाइयों और डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात भी कही। उन्होंने ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्ता सुधारने तथा स्कूलों में आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराने पर भी जोर दिया। बैठक में युवाओं को स्वरोजगार और प्रशिक्षण के जरिए सशक्त बनाने की योजना पर भी चर्चा हुई। विधायक ने कहा कि पोटका क्षेत्र के युवा प्रतिभाशाली हैं। उन्हें कौशल, विकास और रोजगार के अवसर देने से क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक विकास को गति मिलेगी। उन्होंने उपायुक्त से लंबित योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र निष्पादन की मांग भी की।