पोटका में चार लैंप्स और एक धूमकुड़िया भवन का विधायक ने किया शिलान्यास

 

किसानों और संस्कृति दोनों को मिलेगा लाभ, ग्रामीण विकास हमारी प्राथमिकता : संजीव सरदार

 

जमशेदपुर : पोटका प्रखंड अंतर्गत रसूनचोपा, हेंसड़ा, जामदा और गंगाडीह गांव में चार लैंप्स भवन के साथ साथ चाकड़ी में एक धूमकुड़िया भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक संजीव सरदार ने शुक्रवार अपने कर कमलों से किया। इस दौरान उन्होंने परंपरागत तरीके से नारियल फोड़कर सभी योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं को सहकारी विकास परिषद एवं कल्याण विभाग के सहयोग से मंजूरी भी दे दी गई है। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार तेजी से ग्रामीण विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि लैंप्स भवन किसानों के लिए वरदान साबित होगा। इससे वे सहकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी व्यवस्था को मजबूत कर सकेंगे। साथ ही धूमकुड़िया भवन का निर्माण हमारी पारंपरिक संस्कृति और सामाजिक समरसता को सहेजने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार झारखंड को विकसित राज्य बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है। धूमकुड़िया भवन ग्रामीण युवाओं के लिए सामाजिक व सांस्कृतिक केंद्र बनेगा। जहां पारंपरिक रीति-रिवाज और सभ्यता को सहेजने का कार्य होगा। यह भवन नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा। शिलान्यास समारोह में शामिल गांव वालों ने विधायक संजीव सरदार का पारंपरिक तरीके से स्वागत भी किया। साथ ही ग्रामीणों ने इन योजनाओं को क्षेत्र के लिए मील का पत्थर बताते हुए सरकार का आभार भी जताया। मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो, पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, मुखिया कार्तिक मुर्मू, बबलू चौधरी, पूर्व मुखिया सुबोध सरदार समेत अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment