जमशेदपुर : पोटका प्रखंड के अति सुदूरवर्ती ग्वालकाटा पंचायत के मोहनाडीह गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से पुल का निर्माण 2.87 करोड़ की लागत से होगा। इसके अलावा कल्याण विभाग से पंचायत के गौड़ ग्राम में 24.80 लाख की लागत से धुमकुड़िया भवन का निर्माण भी होगा। वहीं बुधवार पोटका विधायक संजीव सरदार ने योजनाओं का विधिवत रूप से शिलान्यास भी किया। इस दौरान ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधि समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। वहीं ग्रामीणों ने विधायक का पारंपरिक तरीके से जोरदार स्वागत भी किया। वहीं विधायक संजीव सरदार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों के विकास का मुख्य आधार इसे मुख्य सड़क से जोड़ना है। इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा उनकी अनुशंसा पर पोटका विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों ग्रामीण सड़कों समेत पुल पुलिया निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें से कई योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। जबकि कई योजनाओं पर कार्य जल्द ही शिलान्यास कर शुरू करा दिया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि विकास कार्य बेहतर एवं सुचारू रूप से चले और योजनाओं की निगरानी एवं कार्य समय पर पूर्ण हो, इसके लिए ग्रामीण सहयोग भी करें। मौके पर पूर्व पार्षद हीरामणी मुर्मू, मुखिया बीणा मुंडा, पंसस सीताराम हांसदा, सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र नाथ सरदार, सांसद सचिव यशवंत महतो, झामुमो के सुधीर सोरेन, विधासागर दास, भुवनेश्वर सरदार, वीरू बास्के, भोगलु टुडू, चक्रधर महतो, हितेश भगत, मुकेश सीट, लोथरो टुडू, ग्रामप्रधान मोहन माझी, शंकर पुराण, हामे मार्डी, गाजी हांसदा, प्रमिला सिंह, सीमाल हांसदा, फुरलाई मार्डी, जगन्नाथ सोरेन, सनातन माझी, दुर्गाचरण मुर्मू, सुनाराम हांसदा समेत ग्रामीण मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...