विधायक के साथ मॉर्निंग वॉकरों ने किया बिड़ला मंदिर का भ्रमण, निर्माण में सहयोग करने की जताई इच्छा

जमशेदपुर : विधायक सरयू राय के साथ मॉर्निंग वॉक करने वालों का एक समूह ने रविवार गोलमुरी केबुल टाऊन स्थित श्रीश्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) का भ्रमण किया। इस दौरान लोगों ने मंदिर का भ्रमण कर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि शहर के अंदर एक इतना विशाल मंदिर स्थित है। जिसके बारे में उन्हें पूर्व में जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि इस मंदिर के निर्माण का कार्य पूर्ण होना चाहिए। जिससे शहर को एक भव्य मंदिर भी मिलेगा। साथ ही वाॅकिंग समूह ने कहा कि विधायक सरयू राय की पहल पर मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है और जिसमें वे भी हर संभव सहयोग करने के लिए इच्छुक हैं। वहीं विधायक सरयू राय ने कहा कि यह मंदिर विगत 30 वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ था और विजयादशमी के दिन से इसके जीर्णोद्धार का प्रयास प्रारंभ हुआ है। मंदिर निर्माण के कार्य को पूरा करने के लिए ‘श्रीश्री देवस्थानम जीर्णोद्धार समिति’ का गठन हो रहा है और जो मंदिर का निर्माण शीघ्र पूरा करेगी। पहले यहां अंधेरा छाया रहता था। साथ ही परिसर के अंदर असमाजिक तत्व अपना अड्डा जमाते थे। वहीं लोग पहले मंदिर परिसर में आने से भी डरते थे। उन्होंने मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ और अपने विधायक निधि से छठ घाट का निर्माण कराया। जिसके बाद काफी संख्या में छठ व्रतियों ने यहां आकर पूजा भी की। यहां हाईमास्ट लाइट लगा दिया गया है। ताकि मंदिर परिसर के साथ-साथ इसके आस-पास रोशनी हो। आज क्षेत्र के लोगों में मंदिर के प्रति सकारात्मक परिवर्तन आया है। जिसके तहत लोग मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण करने को लेकर काफी उत्साहित भी है। मौके पर अशोक गोयल, निर्मल अग्रवाल, अजय भालोटिया, महेश अग्रवाल, दीपक पंचनिया, अशोक अग्रवाल बंटी, अमृत चौधरी समेत अन्य मौजुद थे।

Related posts