जमशेदपुर : पटमदा प्रखंड अंतर्गत बनकुचिया पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने सम्मिलित होकर शिविर में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण कर उपस्थित पदाधिकारियों से जनता द्वारा जमा किए गए आवेदनों के विषय में जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने आम जनता के समस्या समाधान करने का निर्देश भी दिया। वहीं उन्होंने लाभुकों के बीच पर संपत्ति का वितरण भी किया। मौके पर विधायक के अलावे पार्षद खगेन चंद्र महतो, प्रमुख बालिका सोरेन, चंद्र शेखर टुडू, बीडीओ पियुषा सलीना डोना मिंज, सीओ चंद्र शेखर तिवारी, सीडीपीओ नीतू कुमारी, उपप्रमुख श्रीदेवी माझी, मुखिया गुरुचरण हेंब्रम, पंचायत जनप्रतिनिधि समेत प्रखंड के अन्य पदाधिकारी व कर्मी भी मौजूद थे।
पटमदा में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में विधायक मंगल कालिंदी सम्मिलित हुए
