जमशेदपुर : बागबेड़ा कॉलोनी निवासी पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के आग्रह पर पोटका विधायक संजीव सरदार ने मंगलवार को विधानसभा सत्र में बागबेडा कॉलोनी स्थित राजेंद्र मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्कृष्ट कराने की मांग को सदन में जोरदार तरीके से उठाया। इस दौरान विधानसभा सदन में उठाए गए सवालों को लेकर उन्होंने कहा कि कीताडीह, घाघीडीह व बागबेड़ा में लगभग डेढ़ लाख की आबादी है। बावजूद इसके वहां एक भी सरकारी उच्च विद्यालय नहीं है। जिसके कारण निर्धन छात्र छात्राओं को पठन पाठन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिसके तहत उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार को बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत में स्थित राजेंद्र मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्कृष्ट करने की मांग की है। बताते चलें कि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और झामुमो बागबेड़ा ईकाई अध्यक्ष अजीत सिन्हा ने इस संबंध में विधायक संजीव सरदार को आवेदन देकर राजेंद्र मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्कृष्ट करने की मांग की थे। जिसके आलोक में उन्होंने आज सदन पटल पर यह सवाल उठाया।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...