एनटीपीसी नहीं बनाया टंडवा केरेडारी नदी पर सरकार बनायेगी पुल: विधायक 

टंडवा: टंडवा केरेडारी हजारीबाग नदी में बैराज का पानी भर जाने के कारण आमलोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मामले में सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास ने विस में सरकार से पुछा कि उक्त नदी पर सरकार 12 फीट चौड़ा पुल बनाना चाहती है या नहीं?इस सवाल पर सरकार ने कहा है कि एनटीपीसी पुल बनाने की सहमति प्रदान नहीं करती है तो सरकार इस पर विचार कर सकती है। इसके अलावा विधायक ने टंडवा केरेडारी रैयतों के हित में सवाल उठाया। विधायक ने पुछा कि एनटीपीसी प्लांट के लिये गहरी जलाशय का निर्माण होना था इसके लिये दोनों प्रखंड के जमीनों का अधिग्रहण किये गये। पर अब तक उक्त भूमि के बदले किसानों को आंशिक मुआवजा मिले। इसके अलावा 25 एकड जमीन एनटीपीसी को हस्तांतरित किया गया है। जिसका मुआवजा एनटीपीसी से दिलाने का विचार रखती है या नहीं? इसके जबाब में सरकार की ओर से कहा गया कि उक्त जमीनों के बदले लगभग 39करोड 9लाख भुगतान कर दिया गया है। जल संसाधन विभाग जलाशय बनाना बंद कर दिया है।

Related posts