जमशेदपुर : शुक्रवार समाहरणालय में जिला पर्यटक स्थलों के विकास के लिए जिला पर्यटन संवर्धन परिषद शासी निकाय की बैठक में विधायक सरयू राय ने गोलमुरी केबल टाऊन स्थित बिड़ला मंदिर और टेल्को स्थित भुवनेश्वरी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव भेजा। इस दौरान उनके निजी सचिव सुधीर सिंह भी बैठक में उपस्थित रहे। जिन्होंने उप विकास आयुक्त को विधायक सरयू राय का पत्र भी सौंपा। जिसपर उप विकास आयुक्त ने इन दोनों स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का आश्वासन भी दिया। साथ ही उप विकास आयुक्त ने अग्रेत्तर कारवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया।
विधायक सरयू राय ने बिड़ला मंदिर और भुवनेश्वरी मंदिर को विकसित करने का भेजा प्रस्ताव
