गिरिडीह:- बीते दिनों राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के जन-वितरण प्रणाली विक्रेताओं को मिले आश्वासनों को लेकर फेयर प्राईस शाॅप डीलर्स एसोसिएशन गिरिडीह के अध्यक्ष राजेश बंसल सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनु से मिले। इस दौरान कांग्रेस के सतीश केडिया,नगर अध्यक्ष अमित कुमार एवं मीडिया प्रभारी अमित सिन्हा भी उनके साथ थे।
जिला अध्यक्ष बंसल ने कहा कि विधायक जी ने कहा कि अनुकम्पा और कमीशन में वृद्धि की घोषणा बहुत जल्द होगी। कहा कि इसकी अधिसूचना 23 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र के दौरान जारी कर दी जाएगी। कहा कि अन्य समस्याओं एवं मांगों को लेकर भी विधायक जी के साथ वार्ता हुई। ग्रीन कार्ड के कमीशन का बकाया राशि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के 11 माह के बकाया राशि, वर्तमान में वितरण किए गए खाद्यान्न का कमीशन ससमय नहीं मिलना आदि विषयों पर उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ बैठक कर उपरोक्त समस्याओं का भी समाधान कर दिया जाएगा।