कतरास: तिलाटांड शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित जनता श्रमिक संघ का मिलन समारोह के दौरान रविवार को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक धर्मेन्द्र गुप्ता विवेक हजारी सैकड़ों युवाओं के साथ जनता श्रमिक संघ में शामिल हो गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जनता श्रमिक संघ के केंद्रीय महामंत्री रागिनी सिंह ने धर्मेंद्र गुप्ता विवेक हजारी सहित अन्य को फुलमाला पहनाकर संघ में शामिल किया. अपने संबोधन में रागिनी सिंह ने कहा कि अगर बाघमारा के जनप्रतिनिधि अपना काम करते तो शायद हमें यहां आने की जरूरत नहीं पड़ती. मजदूरों का हक अधिकार खाने वाले को डर संतानें लगा है. चेतावनी भरी लहजे में कहा कि बाघमारा में किसी की औकात नहीं की हमारा कार्यक्रम रोक दें. कुछ नेता अपने कार्यकर्ताओं को बंदिश में रखना चाहते हैं अगर धर्मेंद्र सहित हमारे अन्य कार्यकर्ताओं पर कोई आंख उठाकर देखेगा तो उसका इट से इट बजा दुंगी. कहा कि कोयला चोरी का दुहाई देने वाले नेता खुद बड़े बड़े वाहनों से कोयला चोरी करवाते हैं ओर गला फाड़ फाड़कर कोयला चोरी का विरोध करते नही थकते हैं. कार्यक्रम के अंत मे जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण किया गया. विधायक ढुल्लू महतो को छोड़कर संघ का दामन थामने वालों में रोशन हजारी, सोनू हजारी, सुमित रवानी, तापस दे, अजय महतो, पंकज विश्वकर्मा, हीरालाल यादव, विवेक हजारी, रवि चौधरी सहित दर्जनों लोगों शामिल हैं. मौके पर राजू सिंह, राजपूत राजेश सिंह, अमलेश सिंह, विकास तिवारी, गुड्डू सिंह सहित अन्य मौजूद थे.