कृषक मित्रों मांगों को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

टंडवा : झारखंड प्रदेश कृषक महासंघ के शिष्टमंडल ने गुरुवार को विभिन्न मांगों का जिक्र करते हुए विधायक किसुन दास को एक ज्ञापन सौंपा है।पत्र में कहा गया है कि कृषक मित्र पिछले 12 वर्षों से अपने दायित्वों के राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त क़ृषि, पशुपालन, मनरेगा, सहकारिता,बीमा समेत अन्य कार्य महज 12 हजार रुपए सालाना प्रोत्साहन राशि पर कराये जा रहे हैं। वहीं राज्य सरकार द्वारा मनरेगा के कुशल मजदूरों के लिए निर्धारित 429.94 के अनुरुप राशि उन्हें भी देने की मांग समेत 65 वर्ष की उम्र तक कार्यावधि विस्तार, बहाली में 50 प्रतिशत आरक्षण, मृतकों के आश्रितों को नौकरी तथा बीमा भत्ता की मांग की गई है।मौके पर अखिलेश सिंह, उदय पांडेय,बसंत राणा, मोहन कुमार, महेन्द्र महतो समेत अन्य शामिल थे।

Related posts