विधायक अंबा प्रसाद की पहल लाई रंग

कई उच्च विद्यालयों में प्लस टू तक की पढ़ाई भी होगी :अंबा प्रसाद

संजय सागर

बड़कागांव: छात्र हित में विधायक अंबा प्रसाद की एक अच्छी पहल रंग लाई है.विधायक के प्रयास से वर्षों से लंबित कई विद्यालय जिन्हें मध्य से उच्च विद्यालय में तब्दील किया जाना था एवं कई उच्च में प्लस टू तक की पढ़ाई उपलब्ध करानी थी, इसकी स्वीकृति प्रदान की गई है.

बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुकूलखपिया व उत्क्रमित मध्य विद्यालय लुरुंगा को मध्य विद्यालय से उच्च विद्यालय में उत्क्रमण स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा प्राप्त हुई है. वहीं केरेडारी प्रखंड क्षेत्र में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलतू को प्लस टू विद्यालय में उत्क्रमण हेतु राज्य स्तरीय समिति के अनुशंसा प्राप्त हो गई है शीघ्र ही बेलतू उच्च विद्यालय में भी प्लस टू तक की पढ़ाई सुनिश्चित होगी. विधायक अंबा प्रसाद ने बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के आंगों पंचायत में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय को भी प्लस टू तक उत्क्रमण व केरेडारी प्रखंड के पेटो में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमण करने हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजा था लेकिन उक्त विद्यालय में निर्धारित मानक अंतर्गत प्रस्ताव नहीं रहने के आलोक में राज्य स्तरीय समिति के अनुशंसा प्राप्त नहीं हुई है. विधायक ने कहा कि प्रस्ताव में संशोधन कराने का कार्य कर फिर से प्रस्ताव भेजा जाएगा. बाकी बचे विद्यालय जहां मध्य विद्यालय से उच्च विद्यालय करने एवं उच्च विद्यालय से प्लस टू तक करने की जरूरत होगी वह कार्य भी शीघ्र सुनिश्चित कराया जाएगा.

Related posts