संजय सागर
बड़कागांव : स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के अनुशंसा पर बड़कागांव प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान हुई है. अति महत्वपूर्ण सड़क बिश्रामपुर मुख्य पथ से डूभा होते हुए शिवाडिह मुख्य पथ तक पीसीसी पथ एवं गाडवाल का निर्माण लगभग 24 लाख 26400 की लागत से व तलसवार पंचायत के ग्राम तलसवार में मुख्य पथ झमन महतो के घर पुलिया के सामने से सितेन्द्र साव के घर होते हुए विद्यालय मोड तक पीसीसी पथ का निर्माण में लगभग 32 लाख 42000 की लागत आएगी.
उक्त सड़क का निर्माण विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा पर जिला योजना अनाबद्ध निधि से होना है. सड़क निर्माण को लेकर शीघ्र ही निविदा प्रक्रिया का निस्तारण होते ही कार्य को धरातल पर उतरा जाएगा.ज्ञात हो कि उक्त सड़क का निर्माण के लिए ग्रामीणों ने विधायक अंबा प्रसाद को अवगत कराया था . जिसके बाद विधायक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने का कार्य किया है. इन सड़कों को बनाए जाने से दर्जनों गांव का लाभ मिलेगा.