बड़कागांव: प्रखंड के तलसवार से सदबहिया के बीच हाहारों नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास विधायक अंबा प्रसाद ने नारियल फोड़ कर किया.उक्त पुल का निर्माण लगभग 4 करोड़ की लागत से होगी.पुल निर्माण कश्यप कंस्ट्रक्शन द्वारा होगा. शिलान्यास समारोह के बाद कांग्रेस पार्टी के पंचायत अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि इस पंचायत का यह उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होना ग्रामीणों का मेहनत का फल है. ग्रामीण इसे अपने देखरेख में टिकाऊ बनाने का सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कंस्ट्रक्शन को समय के साथ गुणवत्तापूर्ण पुल निर्माण का निर्देश दिया. ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल निर्माण होने से अगल-बगल के सभी गांव को काफी सहूलियत होगा विशेष कर सदबहिया में बसे बिरहोर के लिए काफी सहूलियत होगा. पुल के शिलान्यास होने पर आसपास के ग्रामीण में खुशी देखी जा रही थी विशेष कर बिरहोर समुदाय के लोगों मे काफी खुशी देखी जा रही थी.मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, विधायक प्रशासनिक प्रतिनिधि जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, सुरेश महतो, उप मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र साव, संजय साव , पसस प्रतिनिधि मिथलेश कुमार, नरेश साव, शमशेर अंसारी, सोहर साव, गणेश महतो, आनंद कुशवाहा, केदार महतो, चेतलाल महतो, सोहर साव, प्रमोद कुमार, बूलक महतो घनश्याम कुमार सहित सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...