विधायक सरयू राय को ग्रामीणों ने लिखा पत्र, विधायक ढुल्लू महतो से जमीन वापस कराने और सुरक्षा की लगाई गुहार 

जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा के घोषित प्रत्याशी के कतिपय कारनामों से अवगत करना चाहता है। धनबाद संसदीय क्षेत्र के भाजपा के घोषित प्रत्याशी बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी हैं। वहीं बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लेदीडुमर गांव (मौजा संख्या 116) के किसानों ने दो दिन पहले उन्हें पत्र लिखकर अपनी पीड़ा से अवगत कराया है। पत्र के माध्यम से किसानों का कहना है कि इस संबंध में वे धनबाद के उपायुक्त और झारखंड के माननीय राज्यपाल को भी क्रमशः 17 अक्टूबर 2022 और 23 मार्च 2022 को अवगत करा चुके हैं। उनके और आस-पास के कतिपय गांवों की 50 एकड़ से अधिक रैयती जमीन और इससे अधिक सरकारी जमीन पर विधायक ढुल्लू महतो ने जबरन कब्जा में लेकर घेराबंदी कर दिया है। जिसके भीतर के ‘पुना महतो सेवा संस्थान’ के बैनर तले, कौशल विकास केन्द्र चला रहे हैं। चहारदीवारी के भीतर गांव का सार्वजनिक मंदिर भी है। किसानों ने अपने पत्र में जिसे उन्होंने धनबाद के उपायुक्त को दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को लिखा है और बाद में माननीय राज्यपाल झारखंड को उन्होंने दिनांक 23 मार्च 2022 को पत्र भेजकर अपनी पीड़ा से अवगत कराया है। बताया है कि बाघमारा अंचल के लेदीडुमर (मौजा सख्या 116), चिटाही एवं दरिदा (मौजा संख्या 120) के साथ ही मुराईडीह गांव के रैयतों की पुस्तैनी जमीन पर बाघमारा विधायक ने जबरन कब्जा कर लिया है। जब वे अपना हक मांगते हैं तो उन्हें धमकी मिलती है। साथ ही झूठे मुकदमों में फंसा दिया जाता है। ग्रामीणों का पुस्तैनी हनुमान मंदिर, सरकारी तालाब, सरकारी चापाकल, सरकारी जमीन तथा कतिपय आदिवासी जमीन को भी विधायक जी ने अपने कब्जा में ले लिया है। धनबाद के उपायुक्त को प्रेषित पत्र में जो विवरण उन्होंने दिया है। ग्रामीणों ने उन्हें प्रेषित पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि इसके लिए इन्होंने 17 अक्टूबर 2022 को उपायुक्त, धनबाद के कार्यालय के समक्ष तथा दिनांक 23 मार्च 2022 को झारखंड के माननीय राज्यपाल महोदय के कार्यालय के समक्ष अर्द्धनग्न प्रदर्शन भी किया था। परंतु उन्हें न्याय नहीं मिला। पत्र में किसानों ने लिखा है कि हमलोगों की जो जमीन विधायक जी ने हथिया लिया है।

 

उसमें से कुछ का विवरण निम्नलिखित है :-

 

1. त्रिपुरारी सिंह की जमीन – मौजा लेदीडूमर, मौजा नं -116 खाता नं.- 92 एवं 40, प्लॉट नं. 323/ 328/ 342/ 343/ 368/ 412/ 417/ 255/ 259/ 270/ 282 एवं 291 कुल रकबा 3 एकड़ 99 डिसमिल में आधा अंश 1 एकड़ 99 डिसमिल

 

2. आशू सिंह की जमीन – मौजा लेदीडूमर, मौजा नं.-116 खाता नं – 43, 9, 4, 3, प्लॉट नं.- 45, 419, 420, 414, 422 इत्यादि रकबा 3 एकड़

 

3. श्याम जी सिंह की जमीन – मौजा लेदीडूमर, मौजा नं – 116 खाता नं -11, प्लॉट नं – 298, 299, 300 कुल रकबा 50 डिसमिल लेदीडूमर के नाम से है।

 

4. जीवन सिंह की जमीन – मौजा लेदीडूमर, मौजा नं -116 खाता नं – 9, 10 प्लॉट नं – 423, 416 कुल रकबा 50 डिसमिल

 

वहीं बाघमारा विधायक ने दर्जनों किसानों की जमीन जबरदस्ती हथिया लिया है। परंतु वे लोग डर के कारण खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। काफी सरकारी जमीन की घेराबंदी विधायक जी ने किया है।

 

जिसमें से कुछ का विवरण निम्नलिखित है :-

 

1. मौजा संख्या -116, खाता नं -121, 296, 319, 292, 315, 416, (बजरंगबली मंदिर) प्लॉट संख्या-357 (रघुगुड़िया) 350

 

2. बजरंगबली मंदिर एवं तालाब सरकारी चापाकल इत्यादि सभी जबरदस्ती घेराबंदी किया है। इसी तरह लेदीडुमर गांव के अन्य ग्रामीणों की सरकारी जमीन भी ढुल्लू महतो एवं उसके कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग 50 एकड़ जमीन जबरन घेराबंदी कर अवैध रूप से पूना महतो सेवा संस्थान नामक जाली ट्रस्ट बनाकर उसमें कौशल विकास केन्द्र चलाया जा रहा है। उक्त जमीन को मुक्त कराने के लिए कहते है तो ग्रामीण को झूठे केस में फंसाने एवं जान मारने की धमकी देते हैं। जिस कारण वे लोग भयभीत एवं चुप है। अंत में ग्रामीणों ने विधायक सरयू राय से उपरोक्त तत्वों की उचित पड़ताल कर उक्त जमीन को ढुल्लू महतो और पूना महतो सेवा संस्थान द्वारा किए गए घेराबंदी से मुक्त कराते हुए उनकी जानमाल की सुरक्षा करने की गुहार भी लगाई है।

Related posts