जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने सोमवार की सुबह 8 से 11 बजे के बीच अपने विधानसभा क्षेत्र में जुस्को द्वारा क्रियान्वित हो रहे पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान वे सबसे पहले जोजोबेड़ा क्षेत्र में पहुंचकर स्थानीय नागरिकों के साथ साथ टाटा स्टील यूआईएसएल के पदाधिकारियों से इस संबंध में जानकारी भी हासिल की। जहां उन्होंने पाया कि रामाधीन बगान पानी टंकी से जोजोबेड़ा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप बिछाने का कार्य चल रहा है और दो माह के भीतर पूरा होने की उम्मीद भी है। जिसके बाद टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा पेयजल कनेक्शन के लिए फाॅर्म वितरित कर पेयजलापूर्ति आरंभ की जाएगी। वहीं उन्होंने जोजोबेड़ा में बन रहे खेल मैदान का जायजा लेते हुए दूरभाष पर अधिकारियों को निर्देश दिया कि मैदान के संबंध में चल रहे विवाद का शीघ्र निपटारा कराएं। इसके बाद उन्होंने भुइयांडीह ऑक्सीजन मैदान में बन रहे पेयजल आपूर्ति पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। वहां मौजूद टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों ने बताया कि पंपिंग स्टेशन का कार्य 60 प्रतिशत से अधिक पूरा हो गया है। साथ ही साथ मुहल्लों में पेयजल का कनेक्शन देेने के लिए पाइपलाइन डालने का कार्य भी प्रगति पर है। पदाधिकारियों ने उन्हें बताया कि नंदनगर, बाबूडीह लाल भट्टा क्षेत्र में जून माह तक पाइप डालने का कार्य पूरा हो जाएगा और कनेक्शन के लिए फाॅर्म भी वितरित कर दिए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने ब्राह्मण बस्ती और ग्वाला बस्ती क्षेत्र के उन इलाकों का भ्रमण भी किया। जहां पेयजल का कनेक्शन ले लेने बाद घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। इस संबंध में उन्होंने टाटा स्टील यूआईएसएल के पेयजल एवं सीवेज-ड्रेनेज प्रभारी पदाधिकारी से वार्ता भी किया। जिसपर उन्होंने स्पष्ट किया कि आज से ही ब्राह्मण बस्ती, जोन नंबर 4 के उन घरों का सर्वेक्षण कर पता किया जाएगा कि वहां पीने का पानी क्यों नहीं पहुंच रहा है। वहीं टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों का कहना था कि गर्मी बढ़ने के कारण दोपहर में मजदूरों द्वारा किया जा रहा कार्य प्रभावित हो रहा है। जिसपर सरयू राय ने सुझाव दिया कि दिन के बजाय रात में सब कार्य किए जाए। इसी तरह उन्होंने क्षेत्र में निरीक्षण कर नालियों की सफाई के लिए जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त को निर्देश भी दिया है।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...