विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील यूआईएसएल को लिखा पत्र, कहा जेएनएसी के साथ मिलकर करें नालों की सफाई 

जमशेदपुर : बुधवार की संध्या लगभग 4 बजे आधा घंटा तक जमकर बारिश हुई। संयोगवश बारिश के अवधि में विधायक सरयू राय जमशेदपुर की सड़को पर थे। इस दौरान उन्होंने बारीडीह से लेकर सिदगोड़ा पेट्रोल पम्प, नया कोर्ट, टिनप्लेट, टयूब गेट हरिजन बस्ती आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया तो पाया कि सभी चौक चैराहों पर काफी मात्रा में जल जमाव हो गया था और जिससे बाइक, साईकिल, चारपहिया वाहन और पैदल चलने वालों को काफी कठिनाई भी हो रही थी। जिसके बाद उन्होंने कहा कि विगत दो माह से वे टाटा स्टील यूआईएसएल को आग्रह कर रहे हैं कि शहर के भीतर छोटे एवं बड़े नालों की सफाई करनी चाहिए। साथ ही जिन जगहों से नालों का पानी बस्ती में घुसता है, उन स्थलों पर पानी न घुसे, इसके लिए समुचित व्यवस्था करनी चाहिए। शहर के मुख्य इलाकों की सड़कों और चैराहों में आधे घंटे की बारिश से ऐसा जल जमाव हो जा रहा है तो मानसून आने के बाद क्या स्थिति होगी। इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। उन्होंने पुनः अनुरोध किया है कि टाटा स्टील यूआईएसएल एवं जेएनएसी मिलकर शहर की जल निकासी व्यवस्था को दुरूस्त कर छोटे तथा बड़े नालों की सफाई और मरम्मत करें। ताकि यहां रहने वाले निवासियों को बरसात के दिनों में जल जमाव की कठिनाई से मुक्ति मिल सके।

Related posts