विधायक ढुलू महतो की माता का निधन,शोक की लहर
धनबाद: बाघमारा विधायक ढुलू महतो की माता रुकवा महताईन का मंगलवार की सुबह अशर्फी हॉस्पिटल धनबाद में इलाज के दौरान निधन हो गया.दिवंगत के निधन से पूरे कोयलांचल क्षेत्र में शोक की लहर है. निधन के खबर सुनकर काफी संख्या में कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गये है.महिला धर्म परायण थी.वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गयी है.
*विधायक ढुलू महतो की माता का अंतिम यात्रा 12 बजे*
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की माता रुकवा महताईन का आज अशर्फी हॉस्पिटल धनबाद में निधन हो गया. जिन्हें पैतृक गांव चिटाही लाया गया। माता जी की निधन का खबर सुनकर बाघमारा सहित जिला भर से इष्ट, मित्र परिजन पहुंचे। सभी ने शोक व्यक्त किया। विधायक दुलू महतो ने बताया कि
दामोदर नदी (तेलमोच्चो) श्मशान घाट के लिए अंतिम यात्रा के लिए करीब 12 बजे दोपहर में निकलेगा।