जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर रविवार पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कृत्रिम छठ घाटों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने छठ पर्व को देखते हुए स्थानीय नागरिकों की मांग पर इन घाटों का निर्माण अपने विधायक निधि से करवाया। वहीं नए छठ घाटों का निर्माण होने से छठ व्रतधारियों को काफी सुविधा भी हुई। वहीं गोलमुरी स्थित केबुल टाउन में निमार्णाधीन बिड़ला मंदिर छठ घाट, केबुल टाउन सामुदायिक भवन छठ घाट, कंचननगर छठ घाट, बागुनहातु छठ घाट का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि केबुल टाउन का बिड़ला मंदिर परिसर वर्षों से वीरान पड़ा हुआ था। जिसमें छठ घाट बनकर तैयार हुआ है। साथ ही पहली बार व्रतियों द्वारा छठ पूजा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह उनका संकल्प है कि श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का निर्माण भी शीघ्र पूरा होकर यह देव भूमि के रूप में स्थापित हो जाएगा। उन्होंने छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को छठ महापर्व की शुभकामनाएं भी दी। मौके पर मुख्य रूप से विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि हरे राम सिंह, रामनारायण शर्मा, कैलाश झा, असीम पाठक, अमित शर्मा, गौतम धर, राजू सिन्हा, मंगला नंद श्रीवास्तव, दशरथी चौधरी, यूके शर्मा, टीएन.श मिश्रा, साकेत गौतम, विपिन झा, चुनचुन, समरेश, सुदीप राय, रुपेश कुमार, नवीन कुमार, अशोक कुमार, देवानंद झा, अश्मिता, विशाल तिवारी समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...