जमशेदपुर : पूर्वी के विधायक सरयू राय ने रविवार जेम्को सालगाझुड़ी में बन रहे गैस से संचालित होने वाली शवदाह गृह के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बात की। जिसके बाद उन्होंने कहा कि इसके निर्माण में गुणवत्ता में कमी न रहे और निर्माण कार्य शीघ्र पूरी हो।
बताते चलें कि स्थानीय लोगों की मांग पर विधायक सरयू राय ने इसके निर्माण की अनुशंसा की थी। जिसके तहत इसका निर्माण 15 वें वित्त आयोग के मद से लगभग 3 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। मौके पर भाजमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, दीपू ओझा, रमेश सिंह समेत स्थानीय नागरिक मौजुद थे।